Rahul Gandhi targets Narendra Modi in Facebook post, why silence about China?-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:08 pm
Location
Advertisement

राहुल गाँधी ने फेसबुक पोस्ट में साधा नरेन्द्र मोदी पर निशाना, चीन को लेकर चुप्पी क्यों?

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 अगस्त 2022 7:49 PM (IST)
राहुल गाँधी ने फेसबुक पोस्ट में साधा नरेन्द्र मोदी पर निशाना, चीन को लेकर चुप्पी क्यों?
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उनसे पूछा है कि चीन के नाम पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है। कांग्रेस सांसद ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, चीन के साथ तिरंगे का सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को चीन की घुसपैठ कैसे दिखेगी। सच्चा देश भक्त वो है जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे। सच्चा देशप्रेमी वो है जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए। सच्चा देशसेवक वो है जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो।

राहुल गांधी ने आगे लिखा है,चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्जा करने की हिम्मत की है। सत्ता में आने से पहले, चीन को लाल आंख दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं। प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है। ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया?

कांग्रेस सांसद ने कहा कि, ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए पॉलिस्टर का सहारा लेना पड़ा? ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से इंपोर्ट भी बढ़ रहा है? प्रधानमंत्री को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए। हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पहले विपक्षी दल पर निशाना साधते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि, अमृत महोत्सव में जब पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है तब कुछ ऐसा भी हुआ है जिसकी तरफ मैं देश का ध्यान दिलाना चाहता हूं। हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने और इस पवित्र अवसर को अपवित्र करने का प्रयास किया गया। ऐसे लोगों की मानसिकता देश को भी समझना जरूरी है।

उन्होंने कहा था कि, कुछ लोग काले जादू का सहारा ले रहे हैं। 5 अगस्त को हमने देखा कि काला जादू फैलाने की कोशिश की गई। इन लोगों से मेरी अपील है कि काला जादू करके आजादी के अमृत महोत्सव का अपमान ना करें, कृपया तिरंगे का अपमान न करे। ज्ञातव्य है कि 5 अगस्त को कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर संसद में और बाहर प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement