Rahul Gandhi said- Of HAL employees Country will be indebted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:16 pm
Location
Advertisement

राहुल गांधी राफेल की जंग को लेकर एचएएल पहुंचे

khaskhabar.com : शनिवार, 13 अक्टूबर 2018 9:28 PM (IST)
राहुल गांधी राफेल की जंग को लेकर एचएएल पहुंचे
बेंगलुरू। राफेल लड़ाकू विमानों की जंग को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के द्वार पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार ने फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी दसॉ के साथ ऑफसेट अनुबंध को हटाकर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के भविष्य का अपमान किया है, कष्ट पहुंचाया है और उसे तबाह कर दिया है।

एचएएल के करीब 100 पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों के साथ घंटे भर चली बातचीत में राहुल ने निजी कंपनी की विश्वसनीयता और अनुभव पर भी सवाल उठाया, जिसे 30 हजार करोड़ रुपए का ऑफसेट अनुबंध हासिल हुआ है।

राहुल गांधी ने कहा कि एचएएल, इसरो और डीआरडीओ जैसे संस्थान आधुनिक भारत के मंदिर हैं, जिन्हें भ्रष्टाचार में संलिप्त मोदी सरकार द्वारा नष्ट किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार में एक बहुत वरिष्ठ व्यक्ति ने एचएएल की क्षमता को लेकर सवाल उठाया। मैंने उनसे पूछा कि अनिल अंबानी की कपंनी की क्षमता क्या है, जिसे अनुबंध हासिल हुआ है? इस व्यक्ति का एयरोनॉटिक्स में क्या अनुभव है? एचएएल की क्षमता हम सभी के सामने है। आपने एचएफ-24, मिग, सुखोई और तेजस का निर्माण किया है। सार्वजनिक क्षेत्र इस देश और रक्षा क्षेत्र की रीढ़ है।

उन्होंने कहा कि यह कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है कि एचएएल के पास अनुभव नहीं है। इसके उलट जिस व्यक्ति को अनुबंध मिला है, उसके पास शून्य अनुभव है।उन्होंने कहा कि क्या एचएएल पर कर्ज है? नहीं। लेकिन जिस व्यक्ति को अनुबंध मिला है उस पर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।

राहुल ने कहा कि आप एकमात्र ऐसी कंपनी हैं, जिसके पास उस विमान (राफले) को बनाने के लिए आवश्यक अनुभव है। आप वे लोग हैं, जिन्होंने तेजस, मिग, सुखोई का निर्माण किया है। कोई कैसे कह सकता है कि आपके पास अनुभव नहीं है? आपका भविष्य चौपट करने की कोशिश कर रही ताकतें काफी शक्तिशाली हैं, फिर भी हमें अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एचएएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बचाने के लिए ठोस प्रयासों की जरूरत है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement