Rahul Gandhi and many other leaders criticizes pulwama attack-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 8:52 pm
Location
Advertisement

देशवासियों में आक्रोश, राहुल सहित इन नेताओं ने की हमले की कड़ी निंदा

khaskhabar.com : गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 8:16 PM (IST)
देशवासियों में आक्रोश, राहुल सहित इन नेताओं ने की हमले की कड़ी निंदा
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए एक बड़े आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग सोशल मीडिया के माध्यम से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सीआरपीएफ काफिले पर हुए इस कायराना हमले से मैं बहुत व्यथित हूं।

हमले में कई जवान शहीद हो गए और कई घायल हो गए। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी सहानुभूति है। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि घाटी से बेहद भयानक खबर आ रही है। एक आईडी ब्लास्ट में कई सीआरपीएफ जवानों के मारे जाने की खबर है।

मैं इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं। घायलों के लिए मैं प्रार्थना करता हूं और शोकाकुल परिवार के प्रति सहानभूति प्रकट करता हूं। जैश ने इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी ली है। यह 2004-2005 के आतंक के दिनों की याद दिलाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement