rafale deal is largest defence scam, prashant bhushan demanded jpc probe -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:26 pm
Location
Advertisement

भारत का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है राफेल सौदा, जेपीसी जांच हो : प्रशांत भूषण

khaskhabar.com : रविवार, 23 सितम्बर 2018 10:10 PM (IST)
भारत का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है राफेल सौदा, जेपीसी जांच हो : प्रशांत भूषण
चेन्नई। सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने राफेल सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग करते हुए रविवार को यहां कहा कि यह विमान सौदा भारत का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है। भूषण ने कहा कि इस सौदे के जरिए देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया, क्योंकि लड़ाकू विमान खरीद संख्या मूल रूप से निर्धारित 126 से घटाकर 36 कर दी गई है।

भूषण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार को इस सौदे की जेपीसी जांच के आदेश देने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस सौदे में राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को लड़ाकू विमान का विनिर्माण करने के लिए प्रौद्योगिकी हासिल करने का एक मौका उससे छीन लिया गया।

भूषण ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार ने रक्षा उपकरण खरीद में निर्धारित प्रक्रिया को भी दरकिनार कर दिया। प्रशांत के अनुसार, रक्षामंत्री, वायुसेना और विदेश मंत्रालय को इस सौदे के बारे में अंधेरे में रखा गया।

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement