Punjab orders survey for crop loss in heavy rain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:05 pm
Location
Advertisement

पंजाब ने भारी बारिश में फसल को हुए नुकसान के लिए सर्वे का दिया आदेश

khaskhabar.com : रविवार, 12 सितम्बर 2021 09:56 AM (IST)
पंजाब ने भारी बारिश में फसल को हुए नुकसान के लिए सर्वे का दिया आदेश
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने तरनतारन के उपायुक्त को भारी बारिश के कारण कसूर नदी में बाढ़ से कई गांव में फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए एक विशेष 'गिरदावरी' (राजस्व सर्वेक्षण) करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को प्रमुख सचिव (जल संसाधन) को पट्टी तहसील के खेमकरण क्षेत्र के गांवों में सेवा कर्मियों और मशीनरी को लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने टीम को इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्यों को और मजबूत करने का भी निर्देश दिया।

सीएम ने जिला प्रशासन से कहा कि भारी बारिश के कारण होने वाली किसी भी घटना की स्थिति में राहत और पुनर्वास टीमों को तैयार रखा जाए।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement