Punjab government waives off outstanding electricity bills till December 2021-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:03 am
Location
Advertisement

पंजाब सरकार ने दिसंबर 2021 तक का बकाया बिजली बिल माफ किया

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 अगस्त 2022 6:10 PM (IST)
पंजाब सरकार ने दिसंबर 2021 तक का बकाया बिजली बिल माफ किया
चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का किया वादा पूरा करते हुए पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर, 2021 तक सभी घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने 30 जून, 2022 तक अपने बकाया का भुगतान नहीं किया है, उनके 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं, जिन्हें बहाल करना संभव नहीं है, उन्हें पीएसपीसीएल द्वारा आवेदक के अनुरोध पर फिर से जारी किया जाएगा।

अन्य सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरी, पूजा स्थल, सरकारी खेल संस्थान, सैन्य विश्राम गृह, सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान और छात्रावास आदि इस माफी योजना के तहत कवर नहीं होंगे।

सरकार राज्य के सभी पात्र निवासियों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली उपलब्ध करा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement