Punjab demand for raising MSP for Rabi crops-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:59 am
Location
Advertisement

पंजाब ने की रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने की मांग

khaskhabar.com : बुधवार, 12 जून 2019 10:08 PM (IST)
पंजाब ने की रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाने की मांग
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को रबी सीजन 2019-20 में विभिन्न फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने की मांग की। मुख्यमंत्री की यह मांग प्रदेश में किसानों की आर्थिक हालत में सुधार लाने की दिशा में एक प्रयास है।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश का कृषि विभाग एक प्रस्ताव लाया है जिसके तहत फसल वर्ष 2019-20 में गेहूं का एमएसपी पिछले साल के 1,840 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2,710 रुपये प्रति क्विंटल और जौ का एमएसपी 1,440 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1,974 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है।

प्रस्ताव कृषि लागत व मूल्य आयोग (सीएसीपी) को सौंपा गया है। इस प्रस्ताव में चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,620 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,631 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों व तोरिया का एमएसपी 4,200 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 5,384 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement