Punjab CM meets slain singer Moosewala parents, expresses grief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:47 pm
Location
Advertisement

दिवंगत गायक मूसेवाला के माता-पिता से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 जून 2022 12:23 PM (IST)
दिवंगत गायक मूसेवाला के माता-पिता से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गायक से अभिनेता-राजनेता बने दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे। मान शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मानसा जिले के मूसा गांव पहुंचे। मूसेवाला के आवास के बाहर भारी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है।

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले भारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुछ ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी को भी गांव में प्रवेश करने से नहीं रोका गया।

एक दिन पहले वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने मूसेवाला के पिता से मुलाकात की थी।

जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस महानिदेशक वी.के. भावरा ने अतिरिक्त डीजीपी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान की देखरेख में विशेष जांच दल (एसआईटी) को मजबूत और पुनर्गठित किया है।

अब, छह सदस्यीय एसआईटी में एक नया अध्यक्ष, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) जसकरण सिंह और दो नए सदस्य होंगे - एआईजी एजीटीएफ गुरमीत सिंह चौहान और एसएसपी मनसा गौरव तोरा।

जबकि एसपी जांच मनसा धर्मवीर सिंह, डीएसपी जांच बठिंडा विश्वजीत सिंह और प्रभारी अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) मनसा पृथ्वीपाल सिंह मौजूदा तीन सदस्य हैं।

अपने नए आदेश में डीजीपी ने कहा कि एसआईटी दिन-प्रतिदिन जांच करेगी और इस जघन्य अपराध के अपराधियों को गिरफ्तार करेगी। आदेश में आगे कहा गया है कि एसआईटी किसी भी अन्य पुलिस अधिकारी को सहयोजित कर सकती है और डीजीपी की मंजूरी से किसी विशेषज्ञ या अधिकारी की मदद ले सकती है।

सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह शाम रविवार को करीब साढ़े चार बजे घर से निकले थे। कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement