Punjab CEO Meeting with representatives of political parties-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 3:05 pm
Location
Advertisement

पंजाब सी.ई.ओ. ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 मार्च 2019 10:40 PM (IST)
पंजाब सी.ई.ओ. ने राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की
चंडीगढ़। मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस.करुणा राजू ने मंगलवार को यहां राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के साथ लोक सभा चुनाव 2019 संबंधी मीटिंग की गई। इस मीटिंग में एडीशनल मुख्य चुनाव अधिकारी कविता सिंह और सीबन सी उपस्थित थे।

मीटिंग के दौरान उन्होंने राजनैतिक पार्टी के नेताओं को ई.वी.एम. /वी.वी.पैट, आदर्श चुनाव आचार संहिता, चुनावी ख़र्च निगरानी, पेड न्यूज /मीडिया सर्टीफीकेशन एंड मोनेटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी.) नामाकंन प्रक्रिया (फार्म 26), मंत्री के टूर और चुनाव से सम्बन्धित अन्य मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।

ई.वी.एम. /वी.वी.पैट संबंधी जानकारी देते हुये डॅा. राजू ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा देश के मशहूर वैज्ञानिकों की मदद से यह केलकुलेटर टाईप मशीन बनाई गई है जिसमें वन टाईम प्रोग्राम चिप लगाया गया है। यह मशीन किसी भी तरह के संचार यंत्र के साथ जुड़ नहीं सकती। इस मौके पर राजनैतिक पार्टियों के उपस्थित समूह नेताओं को ई.वी.एम. / वी.वी.पैट मशीन की कार्य प्रणाली संबंधी डैमो भी दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement