Punjab & Sind Bank distributes debt of 365.23 lakhs-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 2:40 am
Location
Advertisement

पंजाब एंड सिंध बैंक ने 365 .23 लाख के कर्जें बांटे

khaskhabar.com : मंगलवार, 07 मार्च 2017 8:10 PM (IST)
पंजाब एंड सिंध बैंक ने 365 .23 लाख के कर्जें बांटे
फरीदकोट। पंजाब एंड सिंध के अधीन आती आठ शाखाओं ने अपने र्हैड आफिस के दिशानिर्देशों अनुसार कर्ज मेले करवाएं गएं, जिस दौरान कुल 85 ग्राहकों को 365.23 लाख के कर्जें बांटे गएं । यह कर्जा मेला पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा डी.पी.एस फरीदकोट आर.सी.बी फरीदकोट 56 लाख के कर्जें बांटे।

जे.बी.सी फरीदकोट 28 लाख के कर्जें बांटे , भलूर 82 लाख,कोटसुखियां 37 लाख,दीप सिंह वाला 22 लाख ,लंडेके 34 लाख , चंदबाजा 14 लाख आयोजित किएं गएं ।दशमेश पब्लिक स्कूल में कर्जा मेले के दौरान अमरजीत सिंह गुजराल जोनल मैनेजर,अंग्रेज सिंह सीनियर मैनेजर जोनल अफसर, विनय कुमार ऊर्जा कर्जा अफसर जोनल अफसर आदि मौजूद थे। उक्त मौके जोनल मैनेजर अमरजीत सिंह गुजराल ने बैँक का ब्याज दर काफी कम हो गया है और आडतियों को सब से कम व्याज9.25 फीसदी पर1 करोड तक का कर्जे दिएं जाते है। राइस शैलर को रियायती व्याज दर पर कर्जा दिया जाता है। जोनल मैनेजर ने यह भी बताया कि बैंक अब फेस्टीवल बोनाजां स्कीम चला रहा है ,जिससे बिना किसी प्रसोसिंग फीस व मारजीन पर कर्जा दिया जाता है।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

[ एक ऐसा मंदिर जिसमें शिला रूपी स्वयंशम्भू का आकार बढ़ रहा है ]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement