Punjab allows opening of higher education institutes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:40 pm
Location
Advertisement

पंजाब में अब खुल सकेंगे उच्च शैक्षणिक संस्थान

khaskhabar.com : शनिवार, 19 सितम्बर 2020 9:37 PM (IST)
पंजाब में अब खुल सकेंगे उच्च शैक्षणिक संस्थान
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने शनिवार को पीएच.डी स्कॉलर्स के लिए उच्च शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत दे दी। इसके साथ ही जिन टेक्निकल और प्रोफेशनल कार्यक्रमों के छात्रों को प्रयोगशालाओं और प्रयोगात्मक कार्य करने की जरूरत है, उनके लिए भी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को 21 सितंबर से खोले जाने की इजाजत दी गई है। हालांकि, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

विस्तृत गाइडलाइन के अनुसार, सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े नियमों का पालन करते हुए, ओपन एयर थियेटर्स के संचालन की इजाजत दी गई है। हालांकि सिनेमा हॉल्स, स्विमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क्‍स, थियेटर पहले की तरह ही बंद रहेंगे।

आदेश के अनुसार, ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निग की इजाजत रहेगी और इसे बढ़ावा दिया जाएगा, लेकिन स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन के बाहर क्षेत्रों में ऑनलाइन टीचिंग और अन्य कार्यो के समय 50 प्रतिशत शैक्षणिक और और गैर-शैक्षणिक स्टॉफ को स्कूल में मौजूद रहने की इजाजत दी गई है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement