Pulwama terror attack : CAIT calls for Bharat Trade Bandh on Feb 18-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:51 pm
Location
Advertisement

पुलवामा आतंकी हमला : CAIT का ऐलान, 18 फरवरी को ‘भारत बंद’

khaskhabar.com : रविवार, 17 फ़रवरी 2019 08:31 AM (IST)
पुलवामा आतंकी हमला : CAIT का ऐलान, 18 फरवरी को ‘भारत बंद’
नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने 18 फरवरी को ‘भारत बंद’ का निर्णय लिया है। उस दिन कोई भी व्यावसायिक गतिविधि नहीं होगी। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और शहरों से समर्थन देने की अपील की। बता दें, पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके साथ ही कई जवान बुरी तरह घायल हो गए थे।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने प्रेस को जारी किए गए एक बयान में कहा कि इस हमले को लेकर व्यापारियों और नागरिकों में बहुत आक्रोश है। सीएआईटी ने 18 फरवरी को ‘भारत व्यापार बंद’ का निर्णय लेकर राष्ट्र और शहीदों के परिवारों के साथ व्यापारियों की एकजुटता दिखाने के लिए बंद का आयोजन किया जा रहा है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने शहीद जवानों की स्मृति में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करने की भी मांग की है। सीएआईटी की तरफ से इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement