Pulwama Attack : Security of 18 separatists and 155 political persons withdrawn-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:21 am
Location
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के 18 अलगाववादियों और 155 नेताओं की सुरक्षा हटाई

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 09:50 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के 18 अलगाववादियों और 155 नेताओं की सुरक्षा हटाई
जम्मू। पुलवामा हमले के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर के 155 नेताओं और 18 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटा दी गई है। 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार शाम को जारी बयान के अनुसार 18 फरवरी को हटाई गई अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा के अलावा अलगाववादियों और मुख्यधारा के कुछ नेताओं की सुरक्षा हटाई जा रही है या कम की जा रही है। नए आदेश के मुताबिक, नई सूची में नेशनल कांफ्रेंस, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल हैं।

जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है, उनमें हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासिन मलिक, पूर्व आईएस अधिकारी शाह फैजल और पीडीपी नेता वहीद पारा भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement