Provide the necessary facilities to the cleaning staff said Jagdish Haremani Member of sweeper Employee commission-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:40 am
Location
Advertisement

अधिकारी सफाई कर्मचारियों को दें आवश्यक सुविधाएं: जगदीश हीरेमानी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 06 अप्रैल 2018 1:41 PM (IST)
अधिकारी सफाई कर्मचारियों को दें आवश्यक सुविधाएं: जगदीश हीरेमानी
कुल्लू । राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जगदीश हीरेमानी ने कहा है कि कुल्लू जिला में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार न्यूनतम वेतन, स्वास्थ्य बीमा, आवास सुविधा और उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा की सुविधाएं उपलब्ध करवाना अनिवार्य है। वीरवार को बचत भवन में कुल्लू जिला के सफाई कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जगदीश हीरेमानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाने और साल में दो बार सफाई कर्मचारियों के लिए मेडिकल जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, नगर निकाय क्षेत्रों कुल्लू, मनाली, भुंतर और बंजार में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का वेतन आॅनलाइन होना चाहिए। इससे भुगतान प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता आएगी। अगर किसी कर्मचारी का बैंक खाता नहीं है तो प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत उसका खाता तुरंत खुलवाया जाए। आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के अतंर्गत लाया जाना चाहिए। हीरेमानी ने सफाई कर्मचारियों के कल्याण के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को समय-समय पर जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उपायुक्त यूनुस ने जगदीश हीरेमानी का स्वागत किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि सफाई कर्मचारियों से संबंधित सभी सरकारी योजनाओं को कुल्लू जिला में पूरी तरह लागू करके सफाई कर्मचारियों को लाभान्वित किया जाएगा। बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों से संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों ने आयोग के सदस्य के समक्ष अपनी मांगें रखीं तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। बैठक में एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम अक्षय सूद, सीएमओ डा. सुशील चंद्र, नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत और वाल्मिकी संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement