Protest by private educational institutions-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:48 pm
Location
Advertisement

निजी शिक्षण संस्थानों ने किया विरोध-प्रदर्शन

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 अक्टूबर 2016 12:57 PM (IST)
निजी शिक्षण संस्थानों ने किया विरोध-प्रदर्शन
संगरूर । पंजाब सरकार द्वारा निजी शिक्षण संस्थानों को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की 480 करोड़ रुपये की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में निजी संस्थानों के कालेज बंद है। संगरूर में कॉलेज प्रबंधकों और स्टॉफ के सैंकडों प्रदर्शनकारियों ने हाथो में काले झंडे उठा कर डिप्टी कमिश्नर दफ्तर तक विरोध मार्च निकाला। कॉलेज प्रबंधकों ने शिक्षण संस्थाओं को तुरंत स्कॉलरशिप का पैसा जारी करने की मांग की । विभिन्न कॉलेजों के प्रदर्शनकारी प्रतिनिधियों ने कहा कि पंजाब सरकार ने पिछले 2 साल से प्रदेश के 700 के करीब कॉलेजों का करोड़ो रुपये का पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का बनता पैसा कालेजो को नही दिया है जिसके चलते कॉलेजों की आर्थिक हालत बहुत खराब हो चुकी है और अध्यापको को वेतन देने के पैसे नही है । वहीं कॉलेज बंद होने के कगार तक पहुंच चुके है । प्रदर्शनकारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने 12 अक्तूबर तक पैसा देने का कोई फैसला न किया तो वो संघर्ष को तेज करने को मजबूर होंगे ।

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement