Program will be orgnised to expresse gratitude to the Prime Minister -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:27 am
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री का आभार जताने को होंगे कार्यक्रम

khaskhabar.com : शनिवार, 19 नवम्बर 2016 4:41 PM (IST)
प्रधानमंत्री का आभार जताने को होंगे कार्यक्रम
मंडी। मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का जो फैसला लिया है वह आम जनता के हित में है। देश में फैले व्याप्त भ्रष्टाचार, ब्लैकमनी, आंतकवाद और नक्सलवाद को जड़मूल से समाप्त करने के लिए इसी तरह का कठोर फैसला लेने की जरूरत थी।
उन्होंने एक बयान में कहा कि नोटबंदी के फैसले पर शीघ्र ही आम जनता के बीच जाकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया जाएगा। इसी कड़ी में मंडी के सेरी मंच में गैर राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर को शाम 5 बजे किया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और गैर राजनीतिक के लोग भाग लेंगे।
सांसद ने कहा कि देश में जो 70 साल से गंदगी फैली हुई थी उसे साफ करने में कुछ वक्त लगेगा। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर काले कारोबारियों, आंतकवाद और भ्रष्टाचार के आकाओं की कमर तोडक़र रख दी है। अंततः इसका लाभ आम जनता को मिलेगा।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement