Process of filing of nomination start from 16 April -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:45 pm
Location
Advertisement

16 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू

khaskhabar.com : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 5:04 PM (IST)
16 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू
पंचकूला। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में हरियाणा में होने वाले चुनाव के लिए 16 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि अंबाला (आरंक्षित) लोकसभा क्षेत्र के लिए सभी नामांकन अंबाला स्थित उपायुक्त कार्यालय में दाखिल होंगे। अंबाला के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इस लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी है।

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 23 अप्रैल तक दाखिल किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल तक प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। उन्होंने कहा कि जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेने के इच्छुक होंगे, वे 26 अप्रैल तक अपना नामांकन वापिस ले सकते है। उन्होंने बताया कि लोकसभा के लिये मतदान 12 मई को होगा और मतगणना 23 मई को होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement