Prime Minister Ujjwala scheme launched in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:21 pm
Location
Advertisement

हिमाचल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 जून 2017 6:40 PM (IST)
हिमाचल में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरूआत
सोलन। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डाॅ. धनी राम शांडिल की मौजूदगी में आज सोलन ज़िला मुख्यालय सोलन से गरीबी की रेखा से नीचे के (बीपीएल) परिवारों के लिए प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की एक महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएल परिवारों को लाभान्वित करने वाली यह एक महत्वकांक्षी योजना है। इन परिवारों को तरल पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) कनैक्शन वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 2,82,370 बीपीएल परिवार हैं और एलपीजी कनैक्शन से उन्हें जीवाश्म ईंधन का उपयोग करने से निश्चित रूप से छुटकारा मिलेगा, जिससे वनस्पतियों व जीवों पर अतिरिक्त दबाव भी कम होगा। इसके अतिरिक्त, स्वच्छ और अधिक कुशल एलपीजी के उपयोग से ग्रामीण भारत में इस्तेमाल होने वाले अस्वच्छ खाना पकाने वाले ईंधन से छुटकारा पाने में मदद मिलेेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement