Prime Minister Modi did the biggest bridge dedicated to the public-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:07 pm
Location
Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने किया सबसे बड़े पुल को जनता को समर्पित

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 दिसम्बर 2018 4:33 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने किया सबसे बड़े पुल को जनता को समर्पित
गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पूर्वी भारत के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। अटल जी आज जहां भी होंगे, बोगीबील ब्रिज शुरू होने पर आप लोगों के चेहरे की यह खुशी देखकर बहुत प्रफुल्लित हो रहे होंगे। यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ में 4.94 किलोमीटर की लंबाई वाले बोगीबील ब्रिज का उद्घाटन के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री ने यह पुल जनता को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर बना यह ब्रिज एक संयुक्त रेल-रोड ब्रिज है। इस पर ट्रेन भी चलेगी और गाडिय़ां भी। इससे असम और अरुणाचल प्रदेश की समय सीमा की दूरी को मिटा दिया है। उन्होंने कहा कि यह देश का सबसे पहला बना स्टील का पुल है। इस पुल का लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।

यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने इस परियोजना में देरी कर दी। ऐसी परियोजनाओं में होने वाली देरी भारत के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही थीं। जब हमने कार्यभार संभाला, हमने इन परियोजनाओं में तेजी लाई और उनके शीघ्र पूर्ण होने की दिशा में काम किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement