Price of petrol and diesel decreased after one day stability-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:47 pm
Location
Advertisement

एक दिन की स्थिरता के बाद फिर घटे पेट्रोल और डीजल के दाम

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 नवम्बर 2018 12:45 PM (IST)
एक दिन की स्थिरता के बाद फिर घटे पेट्रोल और डीजल  के दाम
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर कटौती दर्ज की गई। इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने दिवाली के बाद लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर महंगाई से राहत दिलाई, लेकिन बुधवार को कीमतों में स्थिरता बनी रही। बाजार की जानकारों की मानें तो अभी पेट्रोल और डीजल की महंगाई से और राहत मिल सकती है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव चार अक्टूबर के बाद करीब 21 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है।

दिल्ली और कोलकाता में गुरुवार को पेट्रोल के दाम में 15 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर की कमी आई। डीजल का भाव दिल्ली और कोलकाता में 11 पैसे प्रति लीटर घटा, जबकि चेन्नई और मुंबई 11 पैसे प्रति लीटर। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 77.28 रुपये, 79.21 रुपये, 82.80 रुपये और 80.26 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए।

चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 72.09 रुपये, 73.95 रुपये, 75.53 रुपये और 76.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर जनवरी डिलीवरी ब्रेंट क्रूड अनुबंध गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 65.84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। वहीं नायमैक्स में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का दिसंबर अनुबंध 0.53 फीसदी की कीमजोरी के साथ 55.95 डॉलर प्रति बैरल पर था।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement