President, Prime Minister and Rahul Gandhi congratulate the nation on the Eid-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:20 pm
Location
Advertisement

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी ईद पर बधाई

khaskhabar.com : बुधवार, 22 अगस्त 2018 11:32 AM (IST)
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी ईद पर बधाई
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ईद-उल-जुहा के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, ‘‘सभी देशवासियों विशेष रूप से देश और विदेश में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक। हम बलिदान की पवित्र भावना का जश्न मनाते हैं। आइए, हम हमारे साझा समाज में एकता और बंधुता के लिए मिलकर काम करने का संकल्प करें।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,‘‘यह दिन हमारे समाज में करुणा और भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करें।’’ ईद-उल-जुहा या बकरीद को ‘बलिदान का त्योहार’ कहा जाता है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘सभी को ईद मुबारक। यह ईद खुशी, शांति और समृद्धि लाए।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement