President Kovind on Two-day Visit to Chhattisgarh Bastar -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:15 am
Location
Advertisement

राष्ट्रपति आज बस्तर के दौरे पर, युवा बीपीओ सेंटर का करेंगे उद्घाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जुलाई 2018 08:35 AM (IST)
राष्ट्रपति आज बस्तर के दौरे पर, युवा बीपीओ सेंटर का करेंगे उद्घाटन
जगदलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25-26 जुलाई को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के बस्तर आ रहे हैं। राष्ट्रपति कोविंद भारत का नियाग्रा कहे जाने वाले चित्रकोट के सरकारी रेस्टहाउस में विश्राम करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को विमान के माध्यम से जगदलपुर पहुचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए दंतेवाड़ा जिले के ग्राम जावंगा जाएंगे। वे दंतेवाड़ा में युवा बीपीओ सेंटर का उद्घाटन करेंगे और यहां विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

दोपहर का भोजन यहां के बच्चों के साथ लेने के बाद वे बारसूर रोड पर बसे हीरानार गांव में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से 35 एकड़ क्षेत्र में तैयार किए गए एकीकृत कृषि प्रक्षेत्र को देखेंगे। यहां विभिन्न स्वसहायता समूहों से राइस मिल संचालन, कडक़नाथ प्रजाति कुक्कुट पालन और ई-रिक्शा के बारे में चर्चा करेंगे।

राष्ट्रपति के रूप में बस्तर आने वाले रामनाथ कोविंद चौथे और दंतेवाड़ा आने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे। बस्तर आने वाले पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे। इनके बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और प्रतिभा पाटिल ने राष्ट्रपति के रूप में बस्तर का दौरा किया था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement