president kovind and pm modi condemns sri lanka blasts-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:31 am
Location
Advertisement

राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी बोले, आत्मघाती हमले में हम श्रीलंका के साथ

khaskhabar.com : रविवार, 21 अप्रैल 2019 4:02 PM (IST)
राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी बोले, आत्मघाती हमले में हम श्रीलंका के साथ
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में हुए आत्मघाती विस्फोटों में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा की और कहा कि श्रीलंका के साथ भारत एकजुटता के साथ खड़ा है।

कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा कि श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों की भारत निंदा करता है और श्रीलंका की जनता और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले ऐसे निर्थक हिंसा का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। हम श्रीलंका के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं।
मोदी ने कहा कि श्रीलंका में हुए भयावह विस्फोटों की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे क्षेत्र में इस तरह की बर्बरता के लिए कोई जगह नहीं है। भारत श्रीलंका के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना है। कोलंबो और अन्य स्थानों पर रविवार को ईस्टर के मौके पर चर्चो और होटलों में विस्फोट हुआ।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement