Preparation of the International Yoga Day program-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 11:48 am
Location
Advertisement

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जून 2019 8:58 PM (IST)
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण
जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार 21 जून को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में प्रातः 6.30 से 8 बजे तक किया होगा। समारोह में राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव जिला कलक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग 15 हजार व्यक्तियों के उपस्थित रहने की संभावना है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग, जयपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है तथा आयुर्वेद विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयारत है। इस के लिए सरकार के सभी विभागों एवं सामाजिक संगठनों एवं व्यापारिक संगठनों एवं योग केन्द्रों एवं स्वयं सेवी संगठनों से समन्वय स्थापित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में पंतजलि योग पीठ, गायतर््ी परिवार, ब्रह्मकुमारीज आदि संस्थानों का विशेष सहयोग रहेगा।

नेहरू युवा केन्द्र, के जिला समन्वयक श्री महेश कुमार शर्मा के अनुसार संस्था के युवा प्रतिभागियों को 2500 टी शर्ट वितरित की जायेगी। जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा एवं डॉ. जितेन्द्र सिंह कोठारी के अनुसार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र बापूनगर केन्द्र जयपुर में निर्धारित प्रोटोकॉल अभ्यास 16 जून से निरन्तर किया जा रहा है। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में पार्किग, स्टेडियम में प्रवेश, योगाभ्यास स्थान एवं पेयजल, शौचालय, अग्निशमन, चिकित्सा व्यवस्था, आदि की सूक्ष्म तैयारियां कर ली गयी है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में आगन्तुकों के प्रवेश के लिए 4 प्रवेश द्वार निर्धारित किये है प्रातः 5 बजे से आगन्तुकों को प्रवेश दिया जाएग।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में भाग लेने वालो के लिए पूर्वी द्वार (टोंक रोड- लाल कोठी), दक्षिण द्वार (विधानसभा मार्ग) से प्रवेश की व्यवस्थााएं की गयी है। सी.आर.पी.एफ., एन.सी.सी. के जवानों का प्रवेश उत्तरी द्वार (भवानी सिंह रोड़) तथा अतिथियों का प्रवेश अमर जवान ज्योति के समीप पश्चिम प्रवेश द्वार से होगा। वाहनों की पार्किग व्यवस्था दक्षिण द्वार से की गई है।

जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने शहरवासियों को अपने परिवार के साथ अधिक से अधिक संख्या में खाली पेट, ढीले कपड़े पहनकर योगाभ्यास कार्यक्रम में आने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement