pratapgarh news : Mahesh Rajasoni of Pratapgarh got Bharat Gaurav Award in London-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 1:54 pm
Location
Advertisement

प्रतापगढ़ के महेश राजसोनी को लंदन में मिला भारत गौरव अवॉर्ड

khaskhabar.com : गुरुवार, 31 मई 2018 10:34 PM (IST)
प्रतापगढ़ के महेश राजसोनी को लंदन में मिला भारत गौरव अवॉर्ड
प्रतापगढ़/जयपुर। दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त थेवा कलाकार और राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित महेश राजसोनी को लंदन में ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस ऑफ कॉमन्स में पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में विश्व में भारतीय कला का नाम रोशन करने और व्यक्तिगत विशिष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया।
राजसोनी को एक भारतीय संस्था ने पुरस्कार सम्मान में प्रमाण पत्र, दुपट्टा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। लंदन से पुरस्कार सम्मान प्राप्त करने के बाद नई दिल्ली लौटने पर राजसोनी ने बताया कि प्रतापगढ़ की सैकड़ों वर्ष पुरानी थेवा कला अब राष्ट्रीय सीमाओं से पार विदेशों में भी लोकप्रियता प्राप्त कर रही है। उन्होंने बताया कि थेवा कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिल रही पहचान से वे बहुत खुश हैं। राजसोनी ने बताया कि देश में प्रतापगढ़, राजस्थान में बेशकीमती नगीनों, कांच के पत्थरों, रत्नों आदि पर सोने की बारीक नक्काशी उकेरने की यह अनूठी और बेजोड़ कला को जानने वाले कुछ राजसोनी परिवार ही बचे हैं। उन्होंने बताया कि इस बिरले काम की कला को संरक्षण देने और इसकी मौलिकता को बनाए रखने के मार्ग में नई आधुनिक डिजाइनों के नाम पर थेवा कला का महंगा व्यवसायीककरण करने वाले लोग सबसे बड़ी चुनौती हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement