Posh Tower sealed when 21 corona cases come to Mumbai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:15 pm
Location
Advertisement

मुंबई में कोरोना के 21 मामले आने पर पॉश टॉवर सील

khaskhabar.com : मंगलवार, 23 जून 2020 08:10 AM (IST)
मुंबई में कोरोना के 21 मामले आने पर पॉश टॉवर सील
मुंबई। मुंबई के मालाबार हिल्स इलाके की एक 28 मंजिली इमारत में कोरोना संक्रमण के 21 मामलों का पता चलने पर टॉवर जैसी इस इमारत को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इस टॉवर में कोरोना संक्रमण के 21 मामले एक हफ्ते के अंदर सामने आए हैं। इसी इमारत में शुक्रवार को 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

नेपियन सी रोड स्थित इस टॉवर को सील करने का आदेश बृहन्मुंबई नगर निगम के डी-वार्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने दिया। इस इमारत में देश की आर्थिक राजधानी के कई नामचीन लोग रहते हैं।

गायकवाड़ ने कहा, "बीते सात दिनों में हमने 21 संक्रमितों की पहचान की। इनमें दो लोग इस इमारत के निवासी हैं, बाकी 19 लोगों में घरेलू नौकर, ड्राइवर और सेक्युरिटी गार्ड शामिल हैं।"

उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते एक ड्राइवर संक्रमित हुआ और उससे कई ड्राइवरों के बीच संक्रमण फैल गया। धीरे-धीरे, घरेलू नौकरों और सुरक्षा गार्डो के बीच भी संक्रमण फैल गया।

नगर निगम सभी सार्वजनिक स्थलों और वहां के शौचालयों को रोजाना चार से छह बार सेनिटाइज करने की मुहिम चलाने की घोषणा की है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement