Advertisement
उत्तरप्रदेश कोरोना संकट : बीमार बुजुर्ग की दवा लेने प्रयागराज गया पुलिसकर्मी
-69-1585481685-435877-khaskhabar.jpeg)
बांदा। लॉकडाउन के दौरान गांवों में नजरबंद ग्रामीणों के लिए पुलिस अधिकारी सहारा बने हुए हैं। चित्रकूट जिले के बीमार एक बुजुर्ग की दवा लेने के लिए एक पुलिसकर्मी को रविवार को प्रयागराज भेजा गया है। मामला चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना के ओरा गांव से जुड़ा है। यहां का बुजुर्ग भूपत गर्ग (70) लिवर की बीमारी हेपेटाइटिस बी से पीड़ित है। उसकी दवा खत्म हो गई और दवा चित्रकूट व बांदा में नहीं मिल रहा है, लिहाजा उमादत्त पांडेय नामक व्यक्ति ने शनिवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से डीआईजी बांदा दीपक कुमार को टैग कर बुजुर्ग को दवा उपलब्ध कराने की फरियाद की, जिसपर डीआईजी ने दवा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया।"
रविवार को बीमार बुजुर्ग भूपत गर्ग ने फोन पर बताया कि डीआईजी के आदेश पर आज सुबह एक सिपाही उसके घर आया था और पास बनवाकर एक परिजन को अपने साथ दवा खरीदने के लिए प्रयागराज ले गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उसे दवा मिल जाएगी।
--आईएएनएस
रविवार को बीमार बुजुर्ग भूपत गर्ग ने फोन पर बताया कि डीआईजी के आदेश पर आज सुबह एक सिपाही उसके घर आया था और पास बनवाकर एक परिजन को अपने साथ दवा खरीदने के लिए प्रयागराज ले गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब उसे दवा मिल जाएगी।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बांदा
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
