Policeman punched for cutting challan in Jaipur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:58 pm
Location
Advertisement

जयपुर में चालान काटने पर पुलिसकर्मी के जड़ा मुक्का

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 अगस्त 2020 2:08 PM (IST)
जयपुर में चालान काटने पर पुलिसकर्मी के जड़ा मुक्का
जयपुर। रामगंज बाजार में नाकाबंदी के दौरान बिना हेलमेट बाइक पर सवार पिता-पुत्र का चालान काटने पर पुलिसकर्मी के मुंह पर मुक्का मारकर चोटिल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार शाम आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है, मामले में फरार बेटे की तलाश की जा रही है।
एएसआई जयराम ने बताया कि रविवार रात को हैडकांस्टेबल हरिनारायण पुलिस जाब्ते के साथ रामगंज बाजार नुक्कड़ पर नाकाबंदी पोईंट पर तैनात थे। रात करीब पौने 12 बजे बाइक पर मोहम्मद सफीक अपने बेटे मोहम्मद खलील के साथ जा रहा था। इसी दौरान कांस्टेबल हरिनारायण ने बिना हेलमेट होने पर पिता-पुत्र को रोक लिया। हेलमेट व बाइक के कागजात नहीं होने पर बाइक को जब्त कर लिया और चालान पर हस्ताक्षर करने को कहा। चालान काटने की बात को लेकर आरोपित मोहम्मद सफीक गुस्से में आ गया और कहा आज तक मेरा चालान नहीं कटा अब कैसे कटेगा और यह कहकर हरिनारायण के मुंह पर आंख के नीचे मुक्का मारा। जिससे हरिनारायण के मुंह से खुन निकलने लगा। आरोपित बेटे मोहम्मद खलील ने हरिनारायण को पकड़कर गिरा दिया। वहां तैनात पुलिस जाब्ते के आने पर आरोपी बेटा मोहम्मद खलील भाग निकला, लेकिन आरोपी मोहम्मद सफीक को पुलिस ने पकड़ लिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement