Police were searching Anand pal gang but meet the remains of deer, knife and bullet -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 12:57 pm
Location
Advertisement

पुलिस को थी आनंदपाल गैंग की तलाश, मिले हिरण के अवशेष

khaskhabar.com : रविवार, 11 सितम्बर 2016 8:09 PM (IST)
पुलिस को थी आनंदपाल गैंग की तलाश, मिले हिरण के अवशेष
चूरू। गत दिनों सरदार शहर इलाके में हार्डकोर अपराधी आनंदपाल सिंह के भाई विक्की सिंह और उसके गुर्गों के होने की सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने रविवार को सर्च अभियान चलाया। एएसपी केसरसिंह शेखावत की अगुवाई में रतन नगर, सरदार शहर, सदर थाना और टाइगर फोर्स ने सरदार शहर इलाके के आधा दर्जन इलाकों में अभियान चलाया। इस दौरान आनंदपाल के गुर्गे तो नहीं मिले, लेकिन धीराजसर गांव में महेंद्र बावरी के खेत में बनी झोपड़ी में हिरण का मांस, सींग, छुरे, बिना नंबर की बाइक मिली। पुलिस को देख मौके से एक व्यक्ति फरार हो गया था। पुलिस महेंद्र बावरी की तलाश में जुट गई है।

एएसपी केसरसिंह शेखावत ने बताया कि आनंदपाल और उसके भाई तथा साथियों के इस इलाके में आते रहने की सूचना पर टाइगर फोर्स सहित रतननगर, सरदारशहर, सदरथाना पुलिस के जवानों के साथ सरदारशहर के धीराजसर, कीकासर, अड़सीसर, घड़सीसर, धीरासर आदि इलाकों में दबिश दी। पुलिस ने धीराजसर हाड़ान की रोही में एक झोपड़े पर दबिश दी तो वहां मौजूद शख्स पुलिस की गाडिय़ों को देखकर ऊंट पर सवार होकर टोपीदार बंदुक लेकर भाग गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर झोपड़े में जाकर देखा तो वहां एक बिना नंबर की बाइक, तीन छुरे और हिरण के सींग, हड्डियां व मांस पड़ा मिला। पुलिस ने पड़ोसी खेत वालों को बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि महेंद्र बावरी का खेत है, जो पुलिस को देख कर भाग गया। पुलिस ने छुरे व मांस आदि जब्त कर महेंद्र बावरी के खिलाफ आम्र्स एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

डीडवाना से फरार होने के बाद इन इलाकों में रुका था आनंदपाल

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement