police solve the case of loot in rewari-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:00 pm
Location
Advertisement

बेरोजगार युवकों ने रची थी लूट की साजिश

khaskhabar.com : शनिवार, 24 सितम्बर 2016 5:46 PM (IST)
बेरोजगार युवकों ने रची थी लूट की साजिश
रेवाड़ी। सीआईए पुलिस ने दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे स्थित पट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है और पुलिस जांच मे खुलासा हुआ है की पट्रोल पंप के पूर्व कर्मी ने बेरोजगार दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात की साजिश रची थी। नेशनल हाइवे पर बावल में 27 लाख 22 हजार रूपय की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के हत्थे चढ़े अरविंद ,सुखबीर और धनराज और अस्पताल मे भर्ती राजपाल और फरार मनोज ने मिलकर 21 सितंबर को वारदात की साजिश रची थी । अरविंद दो माह पहले इसी पट्रोल पंप पर काम करता था जिसे पता था की रोजाना लाखों रूपय बैंक मे जमा कराये जाते है ,और अरविंद ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की सचिश रची । जिसके बाद बैंक मे पैसे जमा कराने जा रहे दो कर्मचारियों से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पाँच लोग पूरी वारदात मे शामिल थे जो घटना को अंजाम देकर बाइक पर सवार होकर भाग रहे थे तभी उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बदमाशों के पास से पुलिस ने वारदात मे इस्तेामल दो बाइक ,14 लाख रूपए , देशी कट्टा और 10 राउंड बरामद किए है ।

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement