police propone accused of embezzlement in court today-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:28 am
Location
Advertisement

गबन के आरोपियों को करेंगे न्यायालय में पेश

khaskhabar.com : शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 11:47 PM (IST)
गबन के आरोपियों को करेंगे न्यायालय में पेश
नागौर। खींवसर पंचायत समिति के करनू डाकघर में गबन करने के संबंध में पांचौड़ी पुलिस में दर्ज प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में लिया था। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रकरण में जल्द ही गबन की राशि बरामद किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि करनू गांव में डाकघर में पेंशन समेत सरकारी योजनाओं की राशि समय पर नहीं देने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व डाक अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर डाक घर में गबन मामले की जांच कराने की मंाग की थी। इसके अलावा मार्च 2015 में पेंशन भुगतान नहीं करने पर पेंशन के लाभार्थियों ने डाक कर्मियों को डाकघर में बंद कर ताला लगा दिया था। डाकघर में भुगतान में गड़बड़ी को लेकर विभागीय अधिकारियों ने जनवरी 2016 में पुलिस थाना पांचौड़ी में धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। पांचौड़ी थानाधिकारी केसरसिंह ने बुधवार को सवाई माधोपुर जिले के बामणवास थाना क्षेत्र के कोहली प्रेमपुरा निवासी कालूराम पुत्र रामजीलाल मीणा (39) व करनू निवासी उगमाराम पुत्र सिद्धाराम भार्गव (55) को गरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों से गबन की राशि को लेकर पूछताछ कर रही है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement