Poland aggravated lockdown due to Corona -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:57 pm
Location
Advertisement

कोरोना से बेहाल पोलैंड ने बढ़ाया लॉकडाउन

khaskhabar.com : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 4:45 PM (IST)
कोरोना से बेहाल पोलैंड ने बढ़ाया लॉकडाउन
वारसॉ| दुनियाभर में कोरोना महामारी का भयंकर रुप देखने को मिल रहा है। कोरोना की तीसरी लहर देखते हुए पोलैंड सरकार ने लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दूसरी बार बढ़ाया गया है, 27 मार्च को यहां लॉकडाउन लगाया गया था।

वर्तमान लॉकडाउन 18 अप्रैल को समाप्त होगा।

जिन दुकानों पर प्रतिबंध लगाया गया है, उसका मतलब यह है कि प्रति 20 वर्ग मीटर में एक ग्राहक को जो अनुमति दी गई है, वो अब 25 अप्रैल तक रहेगा।

पूजा स्थलों पर भी यही प्रोटोकॉल लागू किया गया है, जबकि 2,000 वर्ग मीटर से बड़े फर्नीचर स्टोर और हार्डवेयर स्टोर बंद रहेंगे।

होटल और अन्य प्रतिष्ठान को तीन मई तक प्रतिबंधों का सामना करना होगा।

हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री एडम नीदेजेल्स्की ने कहा कि नर्सरी और प्री-स्कूलों को 19 अप्रैल से फिर से खोला जाएगा, जबकि बाहर खेलने पर प्रतिबंध भी हटा दिया जाएगा।

नीदेजेलस्की ने कहा, प्रतिबंध का उद्देश्य हेल्थकेयर और वेंटिलेटर के लिए हमारे बुनियादी ढांचे पर दबाव को कम करना है।

बुधवार को पोलैंड में 21,283 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।

पोलैंड ने अब तक 26,21,116 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5,80,930 हो गई है।

पोलैंड उन यूरोपीय देशों में से एक है, जिसने खून के थक्के के मामले सामने आने के बाद एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई है।

देश ने अब तक करीब 79,00,000 लाख लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement