PNB fraud: Nirav Modi may be hiding in New York, not Hong Kong-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:51 pm
Location
Advertisement

PNB घोटाला : पीएम मोदी के पहुंचने से पहले हॉन्ग कॉन्ग से भागा नीरव मोदी

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 4:29 PM (IST)
PNB घोटाला : पीएम मोदी  के पहुंचने से पहले हॉन्ग कॉन्ग से भागा नीरव मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिवसीय दौर पर चीन पहुंच रहे है। पीएम मोदी के पहुंचने से पहले पीएनबी से 13 हजार करोड रुपए की धोखाधड़ी कर भारत से फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग छोडक़र भाग गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने बताया कि नीरव मोदी हॉन्ग कॉन्ग में है।

एक रिपोर्ट के अनुसार नीरव मोदी एक जनवरी को मुंबई से यूएई के लिए फरार हो गया गया था। हालांकि भारतीय एजेंसियों की जांच के अनुसार नीरव मोदी दो फरवरी को यूएई छोडक़र हॉन्ग कॉन्ग के लिए रवाना हो गया। वहां की कड़ी कानूनी प्रक्रिया के चलते नीरव मोदी का हॉन्ग कॉन्ग में रुक पाना मुश्किल हो गया और उन्होंने 14 फरवरी को हॉन्ग कॉन्ग भी छोडऩा पड़ा। कहा जा रहा था कि पीएम मोदी के चीन दौरे में दौरान पेइचिंग से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का आग्रह किया जा सकता था।

रिपोर्ट के अनुसार, नीरव मोदी इसके बाद 15 फरवरी 2018 को लंदन पहुंचा और वहां करीब 1 महीने तक रहा। इसके बाद मार्च के तीसरे हफ्ते में वह न्यू यॉर्क चला गया। कुछ बिजनसमैन और अन्य लोगों ने नीरव मोदी को न्यू यॉर्क में रीजेंसी होटल के आस-पास देखा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement