Advertisement
बूंदी में पीएनबी का एटीएम लूटने से बचा

बूंदी । शहर के खोजा गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को एक बार फिर चोरों ने अपना निशाना बनाया है । लेकिन इस बार भी चोर पुलिस की गश्ती टीम के मौके पे आ जाने से एटीएम से पैसा ले जाने में नाकाम रहे हैं।
कोतवाली थाना के एस आई लक्ष्मण मेहरा ने बताया कि पुलिस द्वारा रात को एटीएम चेक करने के दौरान खोजगेट एयू फाइनेंस बैंक के एटीएम को चेक किया जा रहा था। जिसके बाद खोजा गेट की तरफ जैसे ही गाड़ी को मोड़ा गया तो एक कार संदिग्ध हालत में गुजरती मिली जिसको हाथ दिया तो चालक ने कार नहीं रोकी और तेजी से भगा कर ले गया । जिसके बाद उसका पीछा किया तो युवक कार को रेलवे तिराहे के आगे एक साइड में लगा कर अमरूदों के बाग में भाग गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया तो कार की जांच करने पर पता चला कि कार खोजा गेट निवासी सेवानिर्वत डॉक्टर बी एल चौबीसा की है। जो 1 दिन पूर्व ही रात को घर के बाहर से अज्ञात लोगों द्वारा चुराई गई थी । जिसकी सदर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है ।
कोतवाली थाना के एस आई लक्ष्मण मेहरा ने बताया कि पुलिस द्वारा रात को एटीएम चेक करने के दौरान खोजगेट एयू फाइनेंस बैंक के एटीएम को चेक किया जा रहा था। जिसके बाद खोजा गेट की तरफ जैसे ही गाड़ी को मोड़ा गया तो एक कार संदिग्ध हालत में गुजरती मिली जिसको हाथ दिया तो चालक ने कार नहीं रोकी और तेजी से भगा कर ले गया । जिसके बाद उसका पीछा किया तो युवक कार को रेलवे तिराहे के आगे एक साइड में लगा कर अमरूदों के बाग में भाग गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लिया तो कार की जांच करने पर पता चला कि कार खोजा गेट निवासी सेवानिर्वत डॉक्टर बी एल चौबीसा की है। जो 1 दिन पूर्व ही रात को घर के बाहर से अज्ञात लोगों द्वारा चुराई गई थी । जिसकी सदर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज है ।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बूंदी
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
