PM pays tribute to Lala Lajpat Rai on his birth anniversary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:21 am
Location
Advertisement

लाला लाजपत राय की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 जनवरी 2021 1:19 PM (IST)
लाला लाजपत राय की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका योगदान लोगों को पीढ़ियों तक प्रेरणा देता रहेगा। मोदी ने ट्वीट किया, जयंती पर महान लाला लाजपत राय जी को याद कर रहा हूं। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान अमिट है और लोगों को प्रेरणा देता है।

लाला लाजपत राय 'लाल, बाल, पाल' तिकड़ी में से एक थे -- लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल।

28 जनवरी, 1865 को जन्मे लाला लाजपत राय को लोकप्रिय रूप से 'पंजाब केसरी' के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 30 अक्टूबर, 1928 को लाहौर में साइमन कमीशन के खिलाफ एक मार्च का नेतृत्व किया था। उसी दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में वो घायल हो गए और 17 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement