PM Narendra Modi thanks to Vladimir Putin for giving clear message to pakistan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 2:29 pm
Location
Advertisement

PM मोदी ने पाकिस्तान को ‘स्पष्ट संदेश’ देने के लिए किया पुतिन का शुक्रिया अदा

khaskhabar.com : बुधवार, 04 सितम्बर 2019 8:58 PM (IST)
PM मोदी ने पाकिस्तान को ‘स्पष्ट संदेश’ देने के लिए किया पुतिन का शुक्रिया अदा
व्लादिवोस्तोक (रूस)। जम्मू एवं कश्मीर में हस्तक्षेप करने के पाकिस्तानी आग्रह को रूस ने खारिज कर दिया था, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रिया अदा किया और उनसे कहा कि मामले में पाकिस्तान द्वारा फर्जी और भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है।

पुतिन के साथ यहां उनकी बातचीत के दौरान, मोदी ने खुद ही जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने के हालिया निर्णय के संदर्भ में राज्य का मुद्दा उठाया। विदेश सचिव गोखले ने दोनों नेताओं के बीच हुई वार्ता पर पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री ने मामले में अपनी सरकार के निर्णय के पीछे के वजह को समझाया।

मोदी ने इस मामले में पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देने के लिए पुतिन का शुक्रिया अदा किया। इससे कई दिन पहले रूस ने जम्मू एवं कश्मीर में हस्तक्षेप करने के पाकिस्तान के आग्रह को ठुकरा दिया था। रूस ने माना है कि जम्मू एवं कश्मीर भारत व पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मसला है और इसमें हस्तक्षेप करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement