pm narendra modi addresses rally in sitapur uttar pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:13 am
Location
Advertisement

PM मोदी ने कहा- देश के मन से विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं

khaskhabar.com : शनिवार, 27 अप्रैल 2019 6:08 PM (IST)
PM मोदी ने कहा- देश के मन से विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं
सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आरएलडी महागठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि जनता दोनों पार्टियों के अवसरवाद को अच्छी तरह जानती है। यूपी के सीतापुर चुनाव अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी कहा कि विपक्ष के लोग एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते।

पीएम मोदी ने रैली से लगवाया नारा...

पीएम मोदी ने रैली से नारा लगवाया, 'गांव-गांव है चौकीदार, शहर-शहर है चौकीदार, घर-घर में चौकीदार, बच्चे-बूढ़े चौकीदार, पूरा हिंदुस्तान चौकीदार।' उन्होंने एसपी-बीएसपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जात-पात का जो खेल इन्होंने रचा था, वह अब इन पर ही भारी पड़ रहा है। यही नहीं पीएम मोदी ने एसपी और बीएसपी की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गांव के गुंडों को तो सही नहीं कर पाईं आतंकवादियों से कैसे निपटेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, 'देश का जो मन है वो इसी से पता चल रहा है कि विपक्ष के नेताओं के चेहरे लटक गए हैं। बुआ-बबुआ की सरकारें गांव के गुंडे को ठीक नहीं कर पाईं, ये आतंकवाद क्या ठीक कर पाएंगी?' वहीं कांग्रेस के लिए पीएम ने कहा, 'कांग्रेस जम्मू-कश्मीर से सेना को हटाना चाहती है, वह देशद्रोह को भी हटाना चाहती है, क्या ऐसी मानसिकता के लोग आतंकवाद-नक्सलवाद हटा सकते हैं।'

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, 'जो कांग्रेस की सरकार 10 साल देश में चली वो कैसा भारत हमें सौंप के गई थी, जरा याद कीजिए। लाखों करोड़ के घोटाले, करप्शन के कारण दुनियाभर में बदनामी, साढ़े 4 फीसदी विकास की दर, मंहगाई, किसान परेशान, गरीबी भूख और आधे से अधिक आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी। बम धमाकों का बोलबाला था। देशभर में लाखों घुसपैठिए आते रहते थे।' पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले अंतरिक्ष में गोली की रफ्तार से घूम रहे सैटेलाइट को जमीन से मिसाइल गई उसको 3 मिनट में गिरा दिया, ऐसी तकनीक वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना है।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement