PM narendra Modi addresses a public meeting in Akola, Maharashtra-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:43 pm
Location
Advertisement

PM माेदी का कांग्रेस पर हमला, बाबा साहेब का किया अपमान

khaskhabar.com : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 12:23 PM (IST)
PM माेदी का कांग्रेस पर हमला, बाबा साहेब का किया अपमान
अकोला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने कहा है कि आप सभी ने हमेशा मुझे और महायुती के साथियों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। आज मैं आपके सामने पहले से ज्यादा मजबूत सरकार बनाने के लिए, मजबूत इरादों वाली सरकार बनाने के लिए, आपके साथ मजबूती से खड़ी रहने वाली सरकार बनाने के लिए, आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं।

यह बात प्रधानमंत्री मोदी आज महाराष्ट्र के अकाेला में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा। ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं।
प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को पूरी तरह लागू न करने के प्रयासों के पीछे भी ऐसे ही लोगों की दुर्भावना है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अकोला के लोगों ने मोरना नदी को साफ करनी की जो मुहिम चलाई है वो प्रसंशनीय है। मैंने मन की बात कार्यक्रम में भी इस बात का जिक्र कर लोगों से प्रेरणा लेने की अपील की थी। बैराज बनाने का काम हो, जलयुक्त शिवार हो, पूरी निष्ठा के साथ इस क्षेत्र का विकास हुआ है। बीते 5 वर्ष में बिजली के क्षेत्र में केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार ने अभूतपूर्व काम किए हैं। इसी का परिणाम है कि अब अकोला को, महाराष्ट्र को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है।
गरीबों को सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में बिजली कनेक्शन मिले हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement