PM Narendra Modi addressed in Rajya Sabha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:24 pm
Location
Advertisement

PM नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में बरसे, कहा-कांग्रेस हारी तो देश हार गया क्या?

khaskhabar.com : बुधवार, 26 जून 2019 3:19 PM (IST)
PM नरेन्द्र मोदी राज्यसभा में बरसे, कहा-कांग्रेस हारी तो देश हार गया क्या?
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि करीब 50 सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया और सभी ने अपने तरीके से अपनी बात बताई है। कहीं खट्टापन था तो कहीं आक्रोश भी था, हर प्रकार के भाव यहां प्रकट हुए, कुछ अच्छे सुझाव मिले। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें मैदान में जाने का मौका नहीं मिला, उससे गुस्सा भी यहां देखा गया। प्रधानमंत्री ने आज यह बात राज्यसभा में कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई दशकों बाद देश में फिर से एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी है और यह चुनाव कई मायनों में खास था। देश के मतदाताओं ने स्थिरता को बल दिया है, इस बार देश की जनता दलों से परे लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोन में जाकर जनता के दर्शन करने का मौका मुझे मिला है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। चुनाव की ग्लोबल वेल्यू होती है और उस समय अपनी सोच की मर्यादाओं के कारण, विचारों की विकृति के कारण यह कहना कि आप चुनाव जीत गए देश चुनाव हार गया, यह कहना लोकतंत्र और जनता अपमान है।

अमेठी में हिंदुस्तान हार गया क्या? ...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पूछना चाहूंगा कि क्या वायनाड में हिंदुस्तान हार गया क्या? क्या रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया? क्या बहरामपुर और तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान हार गया क्या? और क्या अमेठी में हिंदुस्तान हार गया? मतलब कांग्रेस हारी तो देश हार गया क्या? अहंकार की भी एक सीमा होती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement