PM Modi will give Bahadurgarh to Metro service-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:15 pm
Location
Advertisement

पीएम मोदी बहादुरगढ़ को देंगे मेट्रो सेवा की सौगात, एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 22 जून 2018 5:58 PM (IST)
पीएम मोदी बहादुरगढ़ को देंगे मेट्रो सेवा की सौगात, एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा
चडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को गेट वे ऑफ हरियाणा बहादुरगढ़ शहर को मेट्रो सेवा की सौगात देने जा रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नार्थ एवेन्यु से मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो लाइन का शुभारंभ करेंगे। बहादुरगढ़ शहर के सिटी पार्क पार्किंग स्थल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पूरी तथा कृषि मंत्री हरियाणा ओमप्रकाश धनखड़ की उपस्थित में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बताया कि मुंडका से बहादुरगढ़ इस ग्रीन लाइन ट्रैक पर चार स्टेशन दिल्ली क्षेत्र में बने हैं जबकि तीन स्टेशन बहादुरगढ़ क्षेत्र में बनाए गए हैं। एमआईई स्टेशन, बस स्टैंड व सिटी पार्क मैट्रो स्टेशन के माध्यम से पश्चिमी हरियाणा के लोगों का जुड़ाव मेट्रो के माध्यम से राजधानी से सीधा होगा। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ क्षेत्र में बने मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिविटी इंद्रलोक व कीर्तिनगर से होगी और प्रतिदिन करीब एक लाख यात्री इस मेट्रो योजना से लाभांवित होंगे।उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ शहर देश की राजधानी से सटा है और रोजाना लाखों यात्रियों का आवागमन देश की राजधानी से हो रहा है। ऐसे में मेट्रो सेवा के शुभारंभ के साथ ही क्षेत्र ही नहीं बल्कि पश्चिमी हरियाणा के लोगों को यातायात का सुगम साधन उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के लिए मेट्रो सेवा विकास की धुरी बनेगी और विकासात्मक परिवर्तन के साथ बहादुरगढ़ निरंरत आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मैट्रो सेवा व्यक्ति विशेष के लिए ही नहीं बल्कि हर आमजन मानस को सीधे लाभांवित करने की योजना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement