PM Modi talks to the President of France, discusses bilateral issues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:45 am
Location
Advertisement

पीएम मोदी ने फ्रींस के राष्ट्रपति से बात की, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की

khaskhabar.com : बुधवार, 17 अगस्त 2022 08:20 AM (IST)
पीएम मोदी ने फ्रींस के राष्ट्रपति से बात की, द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने फ्रांस के नेता को उनके देश में सूखे और जंगल की आग पर अपनी एकजुटता से अवगत कराया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग परियोजनाओं और असैन्य परमाणु ऊर्जा में सहयोग सहित चल रही द्विपक्षीय पहलों की भी समीक्षा की।

उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण भू-राजनीतिक चुनौतियों पर भी चर्चा की।

बयान में कहा गया है कि मोदी और मैक्रों ने हाल के वर्षों में भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की गहराई और मजबूती पर भी संतोष व्यक्त किया, बयान में कहा गया है, दोनों ने सहयोग के नए क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति व्यक्त की है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement