Players marathon against drug addicts in the city-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:40 pm
Location
Advertisement

खिलाडिय़ों ने शहर में नशे के खिलाफ निकाली मैराथन

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 जुलाई 2017 3:42 PM (IST)
खिलाडिय़ों ने शहर में नशे के खिलाफ निकाली मैराथन
कपूरथला । पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत जिला प्रशासन और जिला खेल अफसर कपूरथला की ओर से नशे के खिलाफ मैराथान अगेंस्ट ड्रग करवाई गई, जिसको एडीसी डी अवतार सिंह भुल्लर ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

इस दौड़ में अलग-अलग खेल जोन के खिलाडिय़ों ने पूरा सहयोग दिया। यह दौड़ गुरु नानक स्टेडियम से आरंभ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाती हुई वापस स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हुई। दौड़ खत्म होने के उपरांत खिलाडिय़ों को रिफ्रेशमेंट भी दी गई। इस मौके खिलाडिय़ों को एडीसी डी अवतार सिंह भुल्लर ने कहाकि नशे से दूर रह कर ही एक अच्छे समाज की कल्पना की जा सकती है। समाज नशा मुक्त करने में खिलाड़ी अहम योगदान डाल सकते है। जिला खेल अफसर हरपालजीत कौर ने इस मौके आए मेहमानों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर युवक सेवा जसपाल सिंह, अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी रिपुदमन सिंह, फुटबाल के कोच प्रदीप कुमार, अथलैटिकस कोच गुरप्रीत सिंह, सतवंत कौर, बास्केटबाल कोच सुनीता देवी, कबड्डी कोच इंद्रजीत कौर, अमरजीत कौर, हाकी कोच दीपक कुमार, डीपीई रणजीत सिंह, परमजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, संदीप सिंह, कर्ण कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement