Planting trees and promoting Hindi in Jhansi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:37 am
Location
Advertisement

झांसी में पेड़ लगाने व हिंदी को बढ़ावा देने का संकल्प

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 7:57 PM (IST)
झांसी में पेड़ लगाने व हिंदी को बढ़ावा देने का संकल्प
झांसी । बुंदेलखंड के झांसी में महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पर्यावरण की रक्षा के साथ हिंदी को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। गैर सरकारी संगठन मनस्विनी द्वारा द्वारिका विहार में आयोजित कार्यक्रम में नगर विधायक रवि शर्मा की मौजूदगी में महिला प्रतिनिधियों ने पौधों का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।

मनस्विनी की अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके संगठन की सदस्यों ने धरती को हरा-भरा बनाने के लिए 1000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। इस कार्यक्रम में जेसीआई के जोन प्रेसीडेंट रचित अग्रवाल और विधायक शर्मा ने महिलाओं के इस संकल्प की सराहना की।

उषा सचान के अनुसार, इस आयोजन में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सदस्यों ने संकल्प लिया कि जिन पौधों को रोपा जाएगा, उनकी देखरेख की जाएगी, ताकि वे विकसित हो सकें।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement