planning to send Anandpal henchmen to Dubai, now in custody-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 10:20 pm
Location
Advertisement

आनन्दपाल के गुर्गे को दुबई भेजने की फिराक में था, अब गिरफ्त में

khaskhabar.com : सोमवार, 16 जनवरी 2017 10:47 AM (IST)
आनन्दपाल के गुर्गे को दुबई भेजने की फिराक में था, अब गिरफ्त में
नागौर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के सबसे खास गुर्गे महिपाल सिंह उर्फ मोंटी को विदेश भेजने का प्रयास करने वाले मनीष चौधरी उर्फ सांवरमल को गिरफ्तार किया गया है। आनन्दपाल सिंह उसे अपनी बेटी के संरक्षण के लिए दुबई भेजना चाहता था। इसके लिए एजेंटों को भारी भरकम रकम भी दी गई लेकिन, इससे पूर्व की पुलिस को सूचना लग गई। डीडवाना थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि सीकर के फागलवा निवासी मनीष चौधरी उर्फ सांवरमल को डीडवाना लाया जाकर सीओ नरसीलाल के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान अनुसंधान व जांच के बाद मनीष चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में पूछताछ प्रारम्भ की गई। पुलिस को उम्मीद है कि मनीष से पूछताछ में आनन्दपाल व उसके गुर्गों से संबंधित कई राज खुल सकते हैं। मनीष चौधरी से की गई पूछताछ में सामने आया है कि राजपुरा निवासी ईश्वरलाल कुमावत, आनन्दपाल सिंह का दुबई में खास साथी है। उसका दुबई में कारोबार है और उसे आनन्दपाल ने अपनी बेटी के संरक्षण का कार्य सौंप रखा है। पूछताछ में सामने आया है कि आनन्दपाल सिंह अपने कारोबार और अपनी बेटी की देखरेख करने के लिए महिपाल सिंह उर्फ मोंटी को दुबई भेजना चाहता था। इसके लिए उसने ईश्वरलाल को जिम्मा सौंपा था। आनन्दपाल के निर्देश के बाद ईश्वरलाल ने अपने विश्वसनीय मनीष को हर हाल में महिपाल सिंह को दुबई भेजने की जिम्मेदारी दी, लेकिन इससे पूर्व ही मोंटी पुलिस की पकड़ में आ गया। बता दें कि महिपाल सिंह उर्फ मोंटी इन्द्रचंद अपहरण मामले में आरापी है। इन्द्रचंद जीवनराम गोदारा हत्याकांड का गवाह है, जिसका आनन्दपाल सिंह के गुर्गों ने अपहरण कर लिया था।

[@ गुरुग्राम के लिए क्या-क्या उपलब्धियां लेकर बीता यह साल, जानिए ]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement