Pink City will include World Heritage List-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 2:55 pm
Location
Advertisement

गुलाबी नगरी का परकोटा शामिल होगा विश्व धरोहर सूची में.....

khaskhabar.com : शनिवार, 22 सितम्बर 2018 1:14 PM (IST)
गुलाबी नगरी का परकोटा शामिल होगा विश्व धरोहर सूची में.....
जयपुर । गुलाबीनगरी का परकोटा क्षेत्र जल्द ही यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो सकता है। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में इस मामले को लेकर शासन सचिवालय में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में यूनेस्को के दल को पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिये बताया गया है कि परकोटा क्षेत्र किस तरह विश्व धरोहर की सूची में शामिल होने के लिए मापदंड पूरा करता है। बैठक में परकोटे के क्षेत्र आने वाली विभिन्न हवेलियों, हवामहल, जंतर-मंतर, सिटी पैलेस, प्राचीन मंदिरों के बारे में भी बताया गया।

इस बैठक में यूडीएच विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका, जेडीसी वैभव गालरिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। यूनेस्को की टीम शहर के विभिन्न हैरिटेज स्थलों का दौरा करेगी और तीन दिन तक शहर में मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement