People upset due to lack of time for drinking water supply in Sonipat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:03 pm
Location
Advertisement

सोनीपत में पेयजल आपूर्ति का समय निश्चित नहीं होने से लोग परेशान

khaskhabar.com : शनिवार, 12 सितम्बर 2020 2:01 PM (IST)
सोनीपत में पेयजल आपूर्ति का समय निश्चित नहीं होने से लोग परेशान
सोनीपत । बीते कई दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति का कोई एक निश्चित समय नहीं होने से आम लोग परेशान हो रहे है। पेयजल आपूर्ति बिना किसी पूर्व सूचना के कभी सुबह तो कभी दोपहर तो कभी शाम को होती है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । दिन भर लोगों को पानी की मोटर चला-चला कर देखते रहना पड़ता है और यह क्रम लगभग दिन भर चलता रहता है अन्यथा थोड़ी सी भी चूक हो जाने से उस दिन पेय जल से वंचित ही रह जाना पड़ता है ।
इस बारे में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग से सम्पर्क करने पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने इसके लिए बिजली आपूर्ति में व्यवधान को मुख्य कारण बताते हुए पाइप लाइनों के क्षतिग्रस्त हो जाने को भी पेय जल आपूर्ति में व्यवधान का एक अन्य कारण बताया जिससे पेय जल आपूर्ति का कोई एक समय निश्चित नहीं हो पा रहा है। बहरहाल, कारण जो भी हो, पेय जल आपूर्ति का कोई एक समय निश्चित न होने से लोगों को तो इस समस्या से रोजाना दो-चार होना ही पड़ रहा है तथा इस समस्या का कोई समाधान निकट भविष्य में नजर भी नहीं आ रहा ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement