People released from the area after volcanic eruption in Indonesia-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:07 am
Location
Advertisement

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इलाके से लोगों की निकासी जारी

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 4:47 PM (IST)
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद इलाके से लोगों की निकासी जारी
जकार्ता। इंडोनेशिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मेरापी से 3,500 मीटर ऊंचाई तक राख निकलने के बाद आसपास के इलाकों से लोगों की निकासी जारी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया कि ज्वालामुखी एजेंसी ने दूसरे उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की है।

एजेंसी के अनुसार, ‘‘ज्वालामुखी के मुख से तीन किलोमीटर के दायरे में शोध कारणों को छोडक़र चढ़ाई की अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 660 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पिछली रात से इस क्षेत्र से सुरक्षित स्थानों की ओर रुख करने वालों की संख्या बढ़ रही है।’’
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement