payment of 4.79 Crore in Churu district Under the Bhamashah Health Insurance Scheme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:30 am
Location
Advertisement

चूरू जिले में 4 करोड़ 79 लाख का भुगतान

khaskhabar.com : मंगलवार, 27 जून 2017 4:31 PM (IST)
चूरू जिले में 4 करोड़ 79 लाख का भुगतान
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा चूरू जिले में 13 दिसम्बर 2015 से शुरू ‘‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना‘‘ के तहत 14 सरकारी एवं 12 निजी चिकित्सालयों में जून, 2017 तक पंजीकृत 20 हजार 843 रोगियों में से 15 हजार 573 रोगियों को बीमा कम्पनियों द्वारा 4 करोड़ 78 लाख 91 हजार 91 रुपये का भुगतान कर लाभान्वित किया गया है।

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना - भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में चिन्हित परिवारों को भामाशाह कार्ड पर योजना से संबद्ध सरकारी एवं निजी चिकित्सा संस्थानों में उपचार के लिए भर्ती होने पर 30 हजार से 3 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया जा रहा है। योजना में 300 नये पैकेज शामिल होने पर गंभीर रोगों के मरीजों को निःशुल्क उपचार व सीधा लाभ मिल सकेगा।

जिला कलक्टर ललित कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले में योजना की सफल क्रियान्विति के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आम व खास को जागरूक करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों का भी सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है ताकि कमजोर व पात्र व्यक्ति भामाशाह स्वास्य बीमा योजना से अधिकाधिक लाभ उठा सके।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी ने बताया कि जिले में संचालित बीएसबीवाई के तहत अब तक 26 हजार 27 प्रसूताओं को भी लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा नेफ्रोलॉजी, ग्रेस्ट्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी एवं साइकिआट्री सहित अन्य स्पेशियलिटी उपचार के पैकेज जोड़े जाने से जिले में गंभीर रोगों का इलाज निःशुल्क हो सकेगा। चिकित्सा विभाग द्वारा अधिकाधिक रोगियों को लाभान्वित करने के सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement