Parrikar should focus on his health and retire : Velingkar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 5:33 pm
Location
Advertisement

पर्रिकर को लेकर बोले गोवा RSS पूर्व प्रमुख-कहा-छोड़ देना चाहिए CM पद

khaskhabar.com : बुधवार, 16 जनवरी 2019 5:32 PM (IST)
पर्रिकर को लेकर बोले गोवा RSS पूर्व प्रमुख-कहा-छोड़ देना चाहिए CM पद
पणजी। काफी समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर गोवा आरएसएस के पूर्व प्रमुख सुभाष वेलिंगकर ने कहा है कि मनोहर पर्रिकर को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गोवा बीजेपी को एक दफा लगता था कि पर्रिकर जैसे करिश्माई नेता को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। पर्रिकर के एक समय बड़े समर्थक रहे वेलिंगकर बीजेपी नेतृत्व वाली राज्य सरकार के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को अनुदान देने के फैसले के बाद उनसे खफा हो गए थे।

2016 में उन्होंने अपनी पार्टी ‘गोवा सुरक्षा मंच’ (जीएसएम) का गठन किया था। वेलिंगकर ने कहा, ‘अगर मैं इन परिस्थितियों में उनके साथ होता, तो मैं उन्हें सेवानिवृत होने की सलाह देता। स्वास्थ्य सबसे पहले है।’ पैनक्रिएटिक की बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर (63) अपने निजी आवास पर हेल्थ ट्रीटमेंट ले रहे हैं।

वेलिंगकर ने कहा, ‘गोवा के लिए उनका स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। पर्रिकर एक करिश्माई नेता है, वह एक अच्छे नेता हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें लगता था कि उन्हें केन्द्र मैं होना चाहिए। गोवा उनके लिए छोटी जगह है। हम चाहते थे कि वह संसद जाएं। वह उनके लिए सही स्थान है। यह हमारी राय है। लेकिन उनकी इसमें रुचि नहीं थी... यह 2006-2008 की बात है।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement