Pandemic alert extended in Haryana till May 24 -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:30 am
Location
Advertisement

हरियाणा में महामारी अलर्ट को 24 मई तक बढ़ाया गया

khaskhabar.com : रविवार, 16 मई 2021 2:20 PM (IST)
हरियाणा में महामारी अलर्ट को 24 मई तक बढ़ाया गया
चंडीगढ़ । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि महामारी अलर्ट/सुरक्षित हरियाणा को 17 मई से 24 मई तक बढ़ाया गया है ।


उन्होंने बताया कि हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है। राज्य में सक्रिय मामले 1,16,000 के करीब थे जो अब घटकर 96,000 हो गए हैं। प्रतिदिन आने वाले नए मरीजों की संख्या 15,000 के पास थी जो अब घटकर 9,600 पर आ गई है ।
विज ने कहा कि हम केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं कि हमें ऑक्सीजन की मात्र और बढ़ाई जाए। हमने अपने ऑक्सीजन का ऑडिट करके केंद्र सरकार को भेजा है। अभी जो मिल रहा है हम उसमें अपना गुजारा कर रहे हैं लेकिन अगर हमें और बेड बढ़ाना है तो और ऑक्सीजन की जरूरत है ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement